नई दिल्ली। निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। इस जनहित याचिका में मांग की गई है कि 2012 में निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले चारों दोषियों के जल्द से जल्द फांसी दी जाए। साथ ही फांसी देने का सीधा प्रसारण भी किया जाए। याचिका में मांग की है कि यदि दोषी पुनर्विचार याचिका दायर करते हैं तो भी इसके एक महीने के भीतर निपटाया जाए।
शुक्रवार को ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में इस पर सुनवाई हुई है। यहां अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर 2 बजे का समय तय किया है।