सुअर पडकने पहुची गैंग पर पथराव, 4 गाड़िया फोड़ी, 1 रहवासी घायल 



उज्जैन। अतरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में सुअर पकड़ने पहुँची गैंग और पुलिस कर्मियों सहित 4 गाड़ियों के उपर सुअर पलको ने पथराव कर दिया। पथराव में एक स्थानीय युवक को निगमकर्मी समझ कर पीट दिया व उसकी टवेरा गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी।