एक दिवसीय तनाव प्रबंधन सेमिनार का आयोजन सम्पन्न


उज्जैन। सोमवार को पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में एक दिवसीय तनाव प्रबंधन सेमिनार का आयोजन किया गया। तनाव प्रबंधन पर अरुण ऋषि आयुष्मान नमः न्यास एवं शोध संस्थान उज्जैन द्वारा पीटीएस में प्रशिक्षण रथ इंडक्शन कोर्स के लगभग 250 प्रधान आरक्षक सहायक उपनिरीक्षक महिला पुरुष एवं पीटीएस के समस्त स्टाफ द्वारा तनाव प्रबंधन पर जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान श्रीमती शकुंतला रुहल उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन द्वारा परंपरागत पौधे का गमला देकर श्री अरुण ऋषि जी का स्वागत किया गया। सेमिनार में तनाव से कैसे दूर रहा जाए इसके बारे में विस्तार से समझाया गया। उपस्थित श्री एनके मालवीय उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस, श्री अनिल कुमार राय रक्षित निरीक्षक, श्री अनिल तरदाल सीडीआई, श्री् मेवाराम राजोरिया, श्री ईन्दल सिंह रावत निरीक्षक, महेश राठौर, जितेन्द्र शुक्ला सूबेदार, अजय करपे एमटीओ एवं पीटीएस के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।