नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा ने 18 लोगों की जान ले ली है। मंगलवार रात तक हालात कितने बेकाबू थे, अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गृह मंत्रालय को देखते ही गोली मारने के आदेश देने पड़े। हालांकि बुधवार सुबह से शांति है। पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है। दिल्ली सरकार ने भी लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
हिंसा में मरने वालों की संख्या 18 हुई