उज्जैन। शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस.के.पी. कुलकर्णी के मार्गदर्शन में मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र काला पत्थर क्षेत्र इंदौर रोड़ पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, नालसा समन्वयक सुश्री सोनल दुबे, पैरालीगल वालेंटियर्स श्री्र रेखा व्यास तथा आंगनवाड़ी केंद्र की पर्यवेक्षिका श्रीमती मनीषा थोरात तथा आमजन उपस्थित थे।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुझाल्दा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालित योजनाएं तथा निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना-2015, घरेलु हिंसा, आईटी अधिनियम, साईबर क्राईम, सोशल मीडिया के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में नालसा समन्वयक सुश्री सोनल दुबे एसिड अटैक, मीडिएशन व लोक अदालत के लाभ, नालसा (गरीबी उन्मूलन योजना व उनके लिए विधिक साक्षरता शिविर), सालसा की समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। संचालन पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती रेखा व्यास ने किया तथा आभार श्रीमती मनीषा थोरात ने माना।