उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में नियमित दर्शन करने वाले श्रद्धालु महिला से मंदिर समिति कर्मचारी ने की धक्का-मुक्की महिला ने की वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत।रोज की तरह कांग्रेस की महिला पार्षद हेमलता कुवाल दर्शन करने के लिए महाकाल मंदिर के प्रांगण में पहुंची। वहां स्थित मंदिर के कर्मचारी प्रवीण शर्मा के द्वारा उनसे अभद्रता की गई। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो मंदिर के कर्मचारियों के द्वारा प्रवीण शर्मा को वहां से एक तरफ भेज दिया और कहा कि जो महिला है वह खुद ही बेवजह मामले को तूल दे रही है। मीडिया ने जब पार्षद से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वे स्थानीय नगर निगम के पार्षद हैं और उनका कहना था कि जब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ मंदिर समिति के कर्मचारी इस तरह के व्यवहार करते हैं तो आम श्रद्धालुओं के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।
कांग्रेस की महिला पार्षद के साथ महाकाल मंदिर के कर्मचारी ने की धक्का - मुक्की