केंद्राध्यक्ष अलर्ट होकर निष्ठापूर्वक बोर्ड परीक्षा सम्पन्न करवायें - अपर कलेक्टर


उज्जैन। अपर कलेक्टर क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में 150 केंद्राध्यक्ष, 130 सहायक केद्राध्यक्षो की बैठक पॉलीटेक्निक कॉलेज के सभागृह में आयोजित की गई । बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बोर्ड परीक्षा संचालन की जानकारी एडीपीसी गिरीश तिवारी द्वारा दी गई । संकलन केंद्र प्राचार्य मुकेश त्रिवेदी ने कल 26 फरवरी को बोर्ड प्रश्न पत्र वितरण की रूप रेखा बताई । अपर कलेक्टर ने उपस्थित सदस्यों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सभी समय सारिणी का पालन करते हुए पूर्ण सजगता के साथ परीक्षा का संचालन करें । जिला शिक्षा अधिकारी रमा नहाटे ने परीक्षा के निर्देशो का विस्तृत मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रश्न पत्र थाने से लेने एवम उत्तरपुस्तिका संकलन केंद्र पर जमा हेतु स्वयम केंद्राध्यक्ष जावे ताकि कोई अनहोनी न हो ।
बैठक के अंत मे रेंडमाइजेशन से प्राप्त आदेश सभी 95 केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षकों को प्रदान किये गए ।
जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे ने बताया कि कल 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे से प्रश्न पत्र वितरण संकलन केंद्र सराफा कन्या उमावि से सभी 95 केंद्रों को किया जावेगा । बैठक का संचालन गिरीश तिवारी एडीपीसी ने किया, सहयोग प्राचार्य श्री प्रदीपसिंह ठाकुर द्वारा दिया  गया ।