उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा द्वारा मातृ एवं शिशु अस्पताल (चरक अस्पताल) का सघन निरीक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान चरक अस्पताल में संचालित होने वाली विभिन्न इकाईयों में उनके द्वारा उपस्थिति से लेकर चिकित्सकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को अपनी निर्धारित गणवेश में समय पर उपस्थित होने, ड्यूटी के दौरान रोगी एवं उनके परिजन से मधुर व्यवहार करने हेतु निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि आने वाले हितग्राही बड़ी अपेक्षा से चिकित्सालय में आते हैं, हमारा यह उत्तरदायित्व है कि हमारे व्यक्तित्व एवं कार्य से हमारी सेवाओं पर उनमें विश्वास कायम हो। आम जनता एवं गरीब जनता को लाभ पहुंचाने के लिए शासन द्वारा अनेक नि:शुल्क स्वास्थ्य योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। आम लोगों को सहजता से उपलब्ध हों एवं उसके लिए उन्हें बार-बार स्वास्थ्य संस्थाओं चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि बिना किसी ठोस कारण मरीजों को रैफर न करें और रैफर करने से पहले इसकी आवश्यकता है कि नही इसका आकलन करे ततपश्चात् ही उसको आवश्यक हो तो ही रैफर करें। इसके लिये आवश्यक प्रोटोकाल का पालन किया जाए। साथ ही समस्त रिकार्डो का संधारण उचित प्रकार से किया जाए।
चरक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिता भिलवार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरपी परमार, आरएमओ डॉ.जीएस धवन, डॉ.संगीता पलसानिया उपस्थित रहे।