उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने आमजन से अपील की है कि वह अपनी जरूरत का सामान ही दुकानों पर खरीदें एवं दुकानों पर जाकर अनावश्यक भीड़ न लगाए ।कलेक्टर ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं की दुकानें प्रतिदिन एक निश्चित समय पर खुलेगी। उन्होंने घबराहट में घरों में सामान जमा न करने की अपील भी की है ।कलेक्टर ने आम जनों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों में ही रहें एवं कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा करें।
आवश्यक वस्तु एवं दवाओं की सभी दुकानें प्रतिदिन खुलेगी