उज्जैन। रविवार रात दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले का आज दोपहर में आरोपियों का महाकाल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर क्षेत्र जुलूस निकाला गया।
महाकाल थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया थाना महाकाल अंतर्गत रविवार को हरसिद्धि मंदिर के पीछे गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आड़ीबाजी करने एवं दुकान में आग लगाने की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर घटनास्थल तस्दीक कराया गया गिरफ्तार चार आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिक है एक आरोपी सनी फोटो फरार है जिसकी पतारसी की जा रही है ।
मामले में फरियादी भरत ने पुलिस को बताया था कि सन्नी, विकास, यश, सोनू, गौतम पांचो दुकान के पास शराब पीकर झगड़ रहे थे दूर जाने का कहा तो एक मत हो कर दुकान में आग लगा दी, आगे बढ़े तो रास्ते में खड़े वाहनों को लात मारकर गिराया, कांच फोड़े।
दूकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपियों का महाकाल पुलिस ने निकाला जुलूस