गिरफ्तार पार्टी की हुई ओपनिंग


उज्जैन। लो गिरफ्तारी पार्टी की हुई ओपनिंग लॉक डाउन के दौरान घर पर नहीं रहना पड़ा महंगा युवक को पुलिस ने उठाया अब 14 दिन की हिरासत में रहेगा युवक महाकाल थाना क्षेत्र हरि फाटक की घटना उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर की बड़ी मुहिम का अब हो रहा असर पुलिस की गिरफ्तारी पार्टी कभी भी कहीं भी पहुंच कर बाहर घूमने वाले को उठाकर पटक रही गाड़ी में हिरासत में रहने से बेहतर है कि लॉक डाउन के दौरान घर में रहे और कोरोनावायरस कि इस जग में बराबर की भागीदार बने।