कोरोना वायरस से सम्बन्धित किसी भी शंका के समाधान हेतु 104 पर सम्पर्क करें, चाइना और इटली से आने वाले यात्रियों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाये

 
उज्जैन। मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एसआर मोहन्ती द्वारा कोरोना वायरस के विषय में वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कॉन्फ्रेंस में पावर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई कि कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की आवश्यकता नहीं है। मध्य प्रदेश शासन कोरोना वायरस संक्रमण की निगरानी, रोकथाम, बचाव और नियंत्रण के लिये पूर्णत: सजग और क्रियाशील है। सावधानी और सतर्कता बरतने से इस वायरस से बचा जा सकता है। वीसी में मुख्य सचिव श्री मोहन्ती ने समस्त संभागायुक्त और आईजी को निर्देश दिये कि अपने संभाग में चाइना और इटली से आने वाले यात्रियों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करवाई जाये।
 सभी विभागों को कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण और इससे बचाव के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया जाये। अस्पतालों में इस हेतु अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया जाये। वीसी में जानकारी दी गई कि उज्जैन में इस हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जा चुकी है और सिविल हॉस्पिटल माधव नगर में कोरोना वायरस से प्रभावित सन्देहास्पद प्रकरणों के उचित उपचार हेतु आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जा चुका है। इस हेतु अस्पताल के समस्त स्टाफ को उपचार सम्बन्धी पूर्वाभ्यास भी कराया जा चुका है।
 वीसी में निर्देश दिये गये कि कोरोना वायरस से बचने के उपाय स्थानीय समाचार-पत्रों और न्यूज चैनल में समय-समय पर प्रसारित किये जायें। कोरोना वायरस से सम्बन्धित किसी भी शंका के समाधान हेतु टोलफ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क किया जाये।
 स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिये गये कि समस्त शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों में वर्तमान में बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हैं। स्कूलों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में शिक्षकों की एक संक्षिप्त कार्यशाला आयोजित कर उन्हें अवगत कराया जाये। महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिये गये कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को कोरोना वायरस के लक्षण एवं इससे बचाव के बारे में पूरी-पूरी जानकारी दी जाये।
 वीसी के दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, सीएमएचओ डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा, कोरोना वायरस हेतु नोडल अधिकारी डॉ.एचपी सोनानिया एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।