लॉक डाउन में हो गई हत्या


उज्जैन। थाना नीलगंगा क्षेत्र में चार-पांच युवकों ने एक युवक पर  तलवार से हमला कर दिया। राजीव रत्न कॉलोनी मैं पुरानी रंजिश में हुई हत्या। मौके पर सीएसपी रजनीश कश्यप और नीलगंगा थाना प्रभारी पाल अपनी टीम के साथ पहुंचे घायल युवक को सिविल हॉस्पिटल रेफर किया युवक को तलवार के घाव इतने ज्यादा थे कि डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। मृतक का नाम राहुल परमार उर्फ हातिम बताया जा रहा है। अब नीलगंगा पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लग गई है।