शहर में लगा कर्फ्यू, संपूर्ण जिले में लॉक डाउन जारी रहेगा


 


 उज्जैन ।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने धारा 144 के तहत आगामी आदेश पर्यंत   उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया है ।जिले के अन्य नगर , कस्बो   में आगामी आदेश तक लॉक डाउन जारी रहेगा ।


        कर्फ्यू से स्वास्थ्य विभाग के अमले, निजी चिकित्सा के अमले , पुलिस बल, कार्यपालक मजिस्ट्रेट ,शासकीय कार्य  पर उपस्थित होने वाले आवश्यक सेवा के अमले ,एंबुलेंस सेवा ,आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा में लगे कर्मचारी, रसोई गैस सिलेंडर वितरण करने वाले को   छूट  प्रदान  की  गई  है ।  दैनिक जीवन के आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए  पृथक  से  आदेश जारी किया जा रहा है ।