उज्जैन। राज्य शासन द्वारा उज्जैन के 605 लोगों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है जो हाल ही में विदेश यात्रा उपरांत उज्जैन में आए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों का सर्वे करवाया गया। इनमें 85 ऐसे मामले हैं जिनमे व्यक्ति या तो दिये गये पते पर नहीं मिला है या वह शहर से माईग्रेट कर गया है।