विधायक परमार की सादगी सड़क पर बैठे भोजन करने


उज्जैन। इस समय प्राकृतिक की मार से कई किसान प्रभावित हुए हैं उज्जैन के तराना तहसील में भी ओले के कारण अधिकतम किसानों की फसल प्रभावित हो चुकी है जिसके चलते तराना विधायक क्षेत्र में किसानों का दर्द जानने निकले जब उनको भूख लगी किसानों के साथ बैठकर सड़क पर भोजन का आनंद लिया।