उज्जैन विधायक डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा के ग्राम हमीरखेड़ी, तालोद, लेकोड़ा , मुंडला सुलेमान ,गंगेडी ,ब्रजराज खेड़ी ,लेकोडा, काकरिया चीरा खान , टंकारिया , उमरिया जागीर,, तालोद ,चिंतामन जवासिया ग्रामों का भ्रमण कर ओला प्रभावित फसलों का अवलोकन किया एवं शिवनारायण प्रजापति , दयाराम खाती , दुलेसिंह दरबार सहित अन्य किसानों से चर्चा की। उन्होंने कहा है कि जितनी भी जल्दी होगा, नुकसान का आंकलन करवाया जायेगा एवं नियमानुसार राहत राशि दिलवाई जायेगी। विधायक के साथ एसडीएम श्री जगदीश मेहरा, तहसीलदार श्री श्रीकान्त शर्मा एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी थे।
विधायक यादव ने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों को सान्त्वना दी