आज इतनी भी नहीं मयखाने में जितनी छोड़ दिया करते थे पैमाने में


21 दिन के लॉक डाउन के बाद 19 दिन का फिर टेंशन बढ़ा तो कर दी शराब की ही चोरी


उज्जैन। आज सुबह सांवेर रोड स्तिथ देशी शराब कि दुकान में चोरी हो गयी। अभी से  ये हाल है, अभी तो लॉक डाउन के  19 दिन बाकी है। उज्जैन की डेण्डिया देशी शराब दुकान में चोरी हो गई।
दरअसल शराब के शौकीनों का धैर्य भी अब जवाब दे गया है ।विभिन्न इलाकों में और गली मोहल्लों में तफरीह करने वाले एक दूसरे से कहते सुनाई दे रहै है कि भले ही पैसे ज्यादा ले ले देशी ठर्रा ही  दिलवा दो।। जब कहीं से कोई शराब की जुगाड़ नहीं दिखाई दी और इधर लॉक डाउन बढ़ने के आसार भी एक दिन पहले ही पता चल गया थे तो कुछ मदिरा  प्रेमियों ने दारु की दुकान में  ही बीती रात चोरी कर डाली ।।अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कितनी बोतल और पेटियां शराब प्रेमी ले गए हैं इतना जरूर है कि शराब प्रेमियों के सब्र का बांध टूट गया है