भाजपा पार्षद की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव



उज्जैन। शहर मैं इस तरह का पहला मामला सामने आया, कि जब कोई पार्षद इस संक्रमण की चपेट में आया हो, उक्त पॉजिटिव पुराने शहर के वार्ड से है  पार्षद। जो भाजपा से जुड़े है। उल्लेखनीय है कि उक्त पार्षद कुछ दिनों से लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों में राशन व अन्य सामग्री का वितरण कर रहे थे। हो सकता है इसी बीच वह कोरोना के शिकार हो गए। अब तक कोरोना के 102 मरीज हो गए है वहीं 11 की मौत हो चुकी है।