गंभीर नदी में एक युवक समेत 2 बच्चे डूबे


उज्जैन। गम्भीर नदी में 3 की डूबने से मौत। 2 बचे ओर एक युवक तीनो नहाने गए थे। आस-पास के लोगों ने उक्त मृतकों की घटना स्थल पर पहचान की। जिसमें पहला मृतक देवीसिंह पिता राजाराम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम इलाहीपुर।  दूसरा मृतक राजपाल पिता रामसिंह उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम इलाहीपुर। तीसरा मृतक अरुण पिता जगदीश उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम तुमडावदा है। तीनो मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। थाना भैरवगढ़ उज्जैन द्वारा जांच की जा रही है।  तैरना न आने व गहरे पानी मे जाने से हुई तीनो की मौत या कोई और वजह, इस पर पुलिस कर रही पड़ताल।।