कोरोना पॉजिटिव हुए अब नेगेटिव, लौटे घर


उज्जैन। शुक्रवार को इंदौर के 11 लोग की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज उज्जैन के 3 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।  कोरोना संक्रमण से जानसापुरा निवासी मृत महिला राबिया बी के परिवार से 3 लोग की रिपोर्ट अब नेगेटिव आयी है और वह अब घर लौट गए।