भोपाल। विश्व भर में जहां कोरोनो संक्रमण और वायरस ने कहर बरपा रखा है। उसी बीच भोपाल से एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक मरीज का ब्लड दूसरे मरीज को लगा डाला।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगाकर समस्त सरकारी अमला बचाव के लिए कोशिशों में जुटा है। ऐसे में कुछ डॉक्टर और नर्स किस कदर लापरवाही बरत रहे हैं इसकी एक बानगी उज्जैन संचार आपके सामने लेकर आया है।
कमला नेहरू अस्पताल मैं डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, डायलिसिस में हुई लापरवाही। विद्या शुक्ला को लगाया, दूसरे पेशेंट का ब्लड फिल्टर।
गोमती नामक पेशेंट का ब्लड फिल्टर विद्या शुक्ला को लगाया। बीएमएचआरसी में होना था डायलिसिस लेकिन करोना सेंटर बनाए जाने के बाद कमला नेहरू में मरीजों को किया जा रहा रेफर। परिजनों ने प्रभारी डॉ संजय जैन से की शिकायत। कमला नेहरू हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर और नर्स की बड़ी लापरवाही। परिजनों ने प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से की शिकायत लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही।
हमारा निवेदन-
उज्जैन संचार न्यूज़ पोर्टल आपसे और मरीजों से भी व उनके परिजनों से भी आग्रह करता है कि कृपया किसी भी अस्पताल में जब जाएं तो प्लीज सतर्कता बरतें क्योंकि यह संकट ही ऐसा ही सब तनावग्रस्त ही रहे है, जल्दबाजी में ऐसा हो जाता है कभी कभी। ऐसे में डॉक्टर और नर्स से लेकर तमाम जिम्मेदार भी कभी-कभी अफरा-तफरी का शिकार हो जाते हैं ऐसे में खुद को सतर्क रहना भी जरूरी है