लॉक डाउन में पत्नी को सिखा रहे थे सरकारी गाड़ी से ड्राइविंग


पद से  ही हटना पड़ा


रायसेन। लॉक डाउन के दौरान लोग अपने-अपने घरों में पत्नी का हाथ बता रहे हैं कोई किचन में नई नई डिश बना रहे हैं तो कोई क्रिएटिव कार्यों में पत्नी बच्चों के साथ समय काट रहे हैं इसी दौरान रायसेन जिले में एसडीएम की हिमाकत तो देखिए सरकारी गाड़ी में ड्राइवर के साथ पत्नी को भेज दिया और सुनसान सड़क पर पत्नी को ड्राइविंग सिखाई जा रही थी इसी दौरान यह भनक मीडिया को लग गई और फिर जो हुआ उससे एसडीएम के पैरों तले जमीन खिसक गई पत्नी अब कभी गाड़ी सीखने का नाम नहीं लेगी क्योंकि सरकार ने एसडीएम को पद से हटाकर नए अधिकारी को पदभार सौंप दिया है।