पति के मौत की खबर सुन पत्नी की भी हुई मौत


उज्जैन। जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी नियाज खान पिता उस्मान खान उम्र 58 वर्ष कल दोपहर को ड्यूटी से घर लौटे थे। जिसके बाद से ही सांस लेने में तकलीफ और कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। जहां कल शाम से स्वास्थ्यकर्मी नियाज खान का इलाज चल रहा था, जिनकी आज सुबह मौत हो गई। परिजनों का कहना है की नियाज खान की तबीयत कल रात्रि को इतनी भी खराब नहीं थी की उनकी मौत हो जाए। परिजनों ने प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्यकर्मी नियाज खान का ठीक से इलाज नहीं किया गया जिसके कारण ही उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि नियाज खान की मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी रोशन आरा को बड़ा आघात पहुंचा जिससे रोशन आरा की भी मौत हो गई।