पुलिस प्रशिक्षण शाला में कोविड केयर सेंटर बनाया गया


उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन परिसर में स्थित छात्रावासो को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पीटीएस स्टाफ के अधिकारी कर्मचारियों को 24 घंटे ड्यूटी हेतु लगाया गया है। ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के आरक्षक दया शंकर त्रिपाठी द्वारा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु फुल फेस कवर मास्क बनाये गये है। तथा अन्य सामग्री जैसे फेस शिल्ड, होम्योपैथिक दवाई एवं पीपीई किट पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के आदेश अनुसार बाहर से मंगवाई गयी है। उपरोक्त सामग्री को पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पीटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक  शकुंतला रूहल एवं उप पुलिस अधीक्षक  एन के मालवीय द्वारा कोविड केयर सेंटर के चारों ओर ड्यूटी में लगे समस्त बल को किट प्रदाय कर सुरक्षा संबंधी जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान सूबेदार जितेन्द्र शुक्ला,आर जफर अहमद ज़ैदी, मोहसिन कुरैशी एवं बहादुर सिंह देवड़ा फोटो ग्राफर पीटीएस उज्जैन उपस्थित रहे।