टी आई के परिवार को 50 लाख और पत्नी को नौकरी 


इंदौर। जूनी इंदौर के टीआई  देवेंद्र सिंह चंद्रवंशी का निधन बीती रात कार्डियक अटैक के चलते हो गया उनकी कोरोना  रिपोर्ट  पोजेटीव आई थी। ऐसे में उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था। रविवार सुबह जब उनके निधन की खबर पता चली तो पूरा  मध्य प्रदेश गमगीन हो गया। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवेंद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों को ₹50 लाख की राशि देने की घोषणा के साथ साथ पत्नी सुषमा को उप निरीक्षक के पद पर नौकरी देने की बात कही है।। बताया जाता है कि टी आई बनने से पहले देवेंद्र सिंह उज्जैन के कई थानों में पदस्थ रह चुके हैं एसपी गौरव तिवारी ने कभी श्री सिंह की वर्दी पर स्टार लगाए  थे।


 कोरोना योद्धा देवेंद्र सिंह चंद्रवंशी को हमारा नमन