उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि दुख की इस घड़ी में दिवंगत यशवंत पाल के परिवार के साथ मैं व पूरा प्रदेश खड़ा है। शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की और से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपये, असाधारण पेंशन, बेटी फाल्गुनी को उपनिरीक्षक पड़ पर नियुक्ति व स्व. पाल को मरणोपरांत कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जाएगा।
टीआई के परिवार को 50 लाख, बेटी को उपनिरीक्षक पद पर नोकरी