उज्जैन में 11 वर्षीय बालक को हुआ कोरोना


उज्जैन। कोट मोहल्ला का अरसान पिता अशफाक उम्र 11 वर्ष भी पॉजिटिव पाया गया है इस तरह कुल पॉजिटिव संख्या 13 है तथा मृतक संख्या 5 है। 
कोट मोहल्ला में अब  तक दो पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें मृतक महिला नसीम बी तथा अरसान पिता  अशफाक उम्र 11 वर्ष शामिल है।