आज 12 कोरोना पॉजिटिव, 2 संक्रमितो की मौत


प्रकाश नगर से 3, महानंदानगर, पटेल नगर, सैफी मोहल्ला, बेगमबाग, मालीपुरा के साथ मिल्कीपुरा से भी मिले कोरोना पॉजिटिव


उज्जैन। कोरोना बुलेटिन मे आज कुल 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार आज आए पॉजिटिव में महानन्दानगर के 35 वर्षीय पुरुष, प्रकाश नगर से 18 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवती और 45 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनके साथ ही पटेल नगर में 40 वर्षीय पुरुष, सैफी मोहल्ला से 63 वर्षीय पुरुष, मालीपुरा हनुमान मंदिर से एक महिला, बेगम बाग निवासी एक पुरुष व मिल्कीपुरा क्षेत्र की 60 वर्षीय महिला  की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने दी है। परंतु तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव की जानकारी अभी नहीं लग पाई है।