कुल 132 कोरोना पॉजीटिव मरीज हुए स्वस्थ
16 मरीज आरडी गार्डी से, 4 मरीज पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से एवं 4 मरीज इन्दौर अरबिंदो से ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंचे...
उज्जैन। अब केवल 87 भर्ती मरीज शेष, मृत्यु दर में भारी कमी विगत 9 दिन में केवल एक मरीज की मृत्यु हुई। कोरोना वायरस से संक्रमित 16 मरीज आज आरडी गार्डी मेडिकल हॉस्पिटल से ठीक होकर अपने-अपने घर गये। जिले में अब तक कुल 132 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये हैं। अब केवल 87 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार जारी है। जिले में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु की दर में भी भारी कमी आई है। विगत नौ दिनों में केवल एक मरीज की मृत्यु हुई है। आरडी गार्डी से ठीक होकर घर जा रहे मरीजों के लिये पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव एवं कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया एवं अभिवादन किया। विधायक पारस जैन, डॉ.मोहन यादव ने सभी मरीजों को भगवान महाकालेश्वर के चित्र भेंट किये तथा शुभकामनाएं दी। ठीक होकर जा रहे मरीजों से विधायकगण ने व्यक्तिश: चर्चा की तथा आरडी गार्डी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी मरीजों ने एक सुर में बताया कि आरडी गार्डी की व्यवस्थाएं बेहतरीन है एवं यहां के डॉक्टरों के उपचार एवं खानपान की सुविधाओं के चलते ही वे आज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। आरडी गार्डी से जिन कोरोना पॉजीटिव मरीजों को आज स्वस्थ होने पर घर भेजा गया, उनमें 45 वर्षीय सुश्री शमीनाबी, 75 वर्षीय श्री रमेशचन्द्र, 40 वर्षीय श्री मनोज देवड़ा, 15 वर्षीय श्री ऋषभ देवड़ा, 51 वर्षीय श्री संजय राठौर, 25 वर्षीय श्री राकेश, 40 वर्षीय श्री कमल, 35 वर्षीय श्रीमती किरण, 7 वर्षीय बालक लवेश मकवाना, 35 वर्षीय ललित मकवाना, 60 वर्षीय श्रीमती सुमित्रा सोनी, 15 वर्षीय कु.मानवी सोनी, 14 वर्षीय कु.प्रज्ञा सोनी, 45 वर्षीय श्रीमती मनीषा महाडिग, 65 वर्षीय श्रीमती सरला देवड़ा तथा 60 वर्षीय श्रीमती कलाबाई शामिल हैं। नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एसएस रावत ने बताया कि आज 12 मई को बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इनमें 16 मरीज आरडी गार्डी से, 4 मरीज पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से एवं 4 मरीज इन्दौर अरबिंदो से ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंचे हैं।