आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 3 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लोटे


उज्जैन । आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज तीन व्यक्ति जो कोरोनावायरस पॉजिटिव थे वे दो बार लगातार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। जिन लोगों को आज घर पर भेजा गया उनमें श्री मोहम्मद निसार 52 वर्ष ,श्री वाजिद खान 45 वर्ष व श्री इलियान बादशाह 17 वर्ष शामिल है। उल्लेखनीय है कि आज ही 9 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वास्थ्य होकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भी घर गए है। इस तरह आज कुल 12 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर गए हैं।