भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री और ठेकेदार की कोरोना से हुई मौत


उज्जैन। आज कोरोना से आर डी गार्डी अस्पताल में एक और मौत हो गयी अब तक जिले में 52 मौत  कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई। वही मृतक के परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग भी कोरोना से अपनी जंग लड़ रहे है। नयापुरा में रहने वाले निक्की बोहरा नगर निगम में ठेकेदार थे  और भाजपा जीवाजीगंज मंडल के पूर्व मंत्री भी रह चुके थे।