उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पर बोहरा समाज की आगामी ईद को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री रूपेश द्विवेदी, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री आकाश भूरिया , अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं बोहरा समाज के इमाम एवं प्रतिनिधिगण शामिल हुये।
बैठक में कोरोना महामारी एवं आगामी ईद को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि पूर्व की तरह ही लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। घर पर ही ईद की नमाज अदा की जाएगी साथ ही घर मे ही रहते हुए ईद मनाई जाएगी। समाजजन एक-दूसरे के गले न मिलते हुये ही ईद का पर्व मनायेंगे। बैठक में बोहरा समाज के प्रतिनिधिगण ने कहा कि हम इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन और पुलिस के साथ है, एवं कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु बोहरा समाज द्वारा पूर्व की तरह ही लगातार सहयोग किया जावेगा। एवं हम सभी प्रतिनिधिगण शहर के हित में समाज के लोगों को लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करन तथा घर पर ही ईद मनाने के लिये प्रेरित करेंगे।
lockdown का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।