उज्जैन। कलेक्टर कार्यालय के बाहर विधायक महेश परमार के नेतृत्व में आज 11से 2 बजे के मध्य धरना प्रदर्शन किया गया था ।
तथा इस दौरान जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे ।
मामले में माधव नगर थाना पुलिस ने 188 भादवि में मुकदमा दर्ज किया है ।
यह बनाए गए आरोपी
विधायक महेश परमार,
वीनू कुशवाह, सोनू शर्मा (निनोरा) कमल पटेल काँग्रेस जिलाध्यक्ष, महेश सोनी काँग्रेस शहर अध्यक्ष, बटुक शंकर जोशी पूर्व विधायक, लालचंद भारती, सुरेंद्र मरमट
प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे , जिसमें आरडी गार्डी को दी जाने वाली राशि, शासकीय चिकित्सालय में भोजन का ठेका आदि में आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था ।