कलेक्टर और एसपी ने पीटीएस पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया








उज्जैन  शनिवार को कलेक्टर श्री आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पहुंचकर कोविड केयर सेन्टर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने वहां मौजूद डॉक्टर्स और सफाईकर्मियों से कोरोना मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने पीटीएस में सफाई व्यवस्था के लिये नोडल अधिकारी को तलब किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सफाई कर्मचारियों को सफाई के दौरान अनिवार्यत: फेसशिल्ड उपलब्ध कराई जाये। कलेक्टर ने नगर निगम के उपायुक्त की भी ड्यूटी पीटीएस में लगाये जाने को कहा।

सफाई के उपरान्त कलेक्टर ने कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीज से पूछा कि उन्हें यहां किसी प्रकार की कोई असुविधा तो नहीं है तथा खाने-पीने में कोई तकलीफ तो नहीं है, जिस पर मरीज द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि केयर सेन्टर में भर्ती मरीजों को देखने के लिये प्रतिदिन दो बार डॉक्टर्स अनिवार्यत: विजिट करें, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। साथ ही पूरे केयर सेन्टर के कक्ष और परिसर की दिन में दो बार सफाई भी अनिवार्यत: करवाई जाये।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, डॉ.एएस तोमर एवं अन्य चिकित्सक तथा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।