उज्जैन। एक और कोरोना पॉजिटिव महिला की कल देर रात आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, महिला को 2 दिन पहले ही भर्ती किया गया था इसके पूर्व इलाज के लिए महिला को जे के अस्पताल, माधव नगर अस्पताल और सीएचएल अस्पताल में भी भर्ती किया गया था। महिला कमरी मार्ग स्थित दिसावल परिवार से है। महिला की मौत के बाद कमरी मार्ग क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, क्योंकि क्षेत्र में अधिकांश व्यापारी नीचे दुकान ऊपर मकान वाले ही है। कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या उज्जैन मे 25 हो गई है। गौरतलब है कि आज प्रातः 10:00 बजे सीएमएचओ द्वारा जारी किए गए कोरोना हेल्थ बुलेटिन में इस महिला की मौत की जानकारी नहीं दी गई है, जिसके कारण भी प्रशासनिक कार्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कोरोना से एक और महिला की मौत