पीटीएस से 2 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये



उज्जैन। शुक्रवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से दो लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस दौरान 50 वर्षीय महिला ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बच्ची मानसिक रूप से दिव्यांग है। कुछ दिन पहले उन दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जिसके कारण उन्हें पीटीएस में उपचार के लिये आना पड़ा था। महिला ने बताया कि उनकी बच्ची की स्थिति को देखते हुए वे उन्हें घर से बाहर कभी नहीं ले जाती थीं, लेकिन पीटीएस में उन दोनों को बिलकुल घर जैसा माहौल मिला और उसी तरह से उनकी देखभाल भी की गई।



अपर कलेक्टर श्री अत्येन्द्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा रही मां और उनकी बेटी को शुभकामनाएं देकर विदा किया गया।



इस दौरान डॉ.एएस तोमर, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.एसके अखंड, डॉ.रोहन कांठेड़, स्वास्थ्यकर्मी श्री एम्बरोज जॉर्ज, श्री अमित यादव, श्री रवि यादव, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.डीपी जाटव, श्री ब्रजमोहन कौशल, श्री पंकज तोमर, श्री दिलीप चौहान एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे।