सिटी प्रेस क्लब पर पत्रकारों की स्क्रीनिंग तथा सामग्री का वितरण हुआ


उज्जैन। पत्रकार एवं मीडियाकर्मी कोरोना से अपना बचाव करते हुए मीडिया कव्हरेज कर रहे हैं और खतरों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतते हुए कार्य करना चाहिये एवं दो तीन बार गर्म पानी का सेवन करना चाहिये।
 
फ्रीगंज स्थित सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की उपस्थिति में शुक्रवार को लगभग 50 पत्रकारों की स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ.हर्ष पस्तौर एवं डॉ.एसएस सतुआ ने पत्रकारों की स्क्रीनिंग की, मास्क वितरित किये और वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने का अनुरोध किया। उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध किया कि इस वैश्विक महामारी के दौरान कव्हरेज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अनिवार्य रूप से सावधानी बरती जाये। स्क्रीनिंग के दौरान सभी पत्रकारों का तापमान सामान्य पाया गया। पत्रकारों को इस अवसर पर सेनीटाइजर, मास्क, आयुर्वेदिक चूर्ण एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। मुख्य संगठक श्री शैलेन्द्र कुल्मी ने बताया कि यदि आवश्यकता हुई तो एक दिन और स्क्रीनिंग हेतु शिविर लगाया जायेगा। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र जैन, श्री सुदीप मेहता, श्री अनिल तिवारी, श्री सचिन कासलीवाल, श्री जय कौशल, श्री मयूर अग्रवाल, श्री अरविन्द देवधरे, श्री इश्तियाक हुसैन, श्री संदीप पांडला आदि उपस्थित थे।