उज्जैन में आज अब तक के सबसे ज्यादा 62 कोरोना संक्रमित मिले

उज्जैन में आज अब तक का सबसे बड़ा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा सामने आया है आज शाम को 5:00 बजे करीब आई रिपोर्ट में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे वही रात होते-होते 36 और कोरोना संक्रमितो कि सूची आई है वही आज का आंकड़ा 62 पर पहुंच गया है अब तक उज्जैन जिले में 482 कोरोनावायरस के मामले सामने आ चुके हैं वही आज कलाल सिरी निवासी 55 वर्षीय पुरुष की मौत हो चुकी है मौतों का आंकड़ा 51 के करीब पहुच चुका है। 


आज रात्रि 8.22 बजे तक हुई कोरोना की जांच में कुल 62 लोग पॉजिटिव आए हैं। आज पॉजिटिव आए लोगों में नयापुरा, खत्रीवाड़ा, मालीपुरा, कलालसेरी, गरीब नवाज कॉलोनी, अलखनंदा नगर, सांदीपनि गुरुकुल क्षेत्र से सबसे अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इन क्षेत्रों के साथ ही आज आई कोरोना रिपोर्ट में महिदपुर व महिदपुर रोड से भी लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना है।