उज्जैन में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और नए कंटेंटमेंट क्षेत्रों में इजाफा होता जा रहा है । मौतों के आंकड़ों की वजह से कल उज्जैन कलेक्टर का भी ट्रांसफर कर दिया गया । आज की रिपोर्ट में 15 और कोरोना पाज़िटिव आए है । एक बार शहर की नई कॉलोनियों में कोरोना ने दस्तक दी है ।
लॉकडाउन के बीच शहर में यह वायरस कैसे पहुँच रहा है यह चिंता का विषय है ।
यह क्षेत्र है जो हुए है कोरोना प्रभावित – मालीपुरा, ढा़चा भवन, दूधतलाई, नानाखेड़ा, कृष्णा पार्क, मालविका धाम भी इस घेरे में आ गया है । वहीं सांदीपनी नगर नया कंटेनमेंट क्षेत्र बनेगा । यह सभी क्षेत्र उज्जैन शहर के ही है ।