आज 12 कोरोना पॉजिटीव के केस


उज्जैन। आज शहर में फिर कोरोना से एक मोत हुई है जिससे अब तक मोत का आंकड़ा 60 पहुँच चुका है। वही आज शाम को 12 कोरोना पॉजिटीव मामले सामने आए है। अब तक यह आंकड़ा 719 पर पहुच चुका है। वही मालीपुरा निवासी 83 वर्षीय पुरूष की आज मोत हो चुकी है।