दिवगंत कोरोना योद्धाओं की आत्मशांति हेतु रामघाट पर तर्पण किया


 


उज्जैन । कोविड19 कोरोना महामारी में देश प्रदेश व शहर के योध्दाओं व सेकडों लोग इसकी चपेट में आकर दिवगंत हो चुके है। महामारी में स्वजन अपने दिवगंत लोगों की आत्मशांति हेतु कार्यक्रम भी नहीं कर सके है।



ऐसेे में माँ क्षिप्रा तैराक दल, श्री क्षेत्र पंडा समिति रामघाट एवं राठौर समाज ट्रस्ट उज्जैन ने सयुंक्त रुप से क्षिप्रा नदी के किनारे रामघाट पर कोरोना से मरने वालो की आत्म शांति हेतु तर्पण, माँ क्षिप्रा का दुग्ध अभिषेक एवं मछलियों को भोजन कराया गया। तर्पण पंडित शुभम गुरु जी द्वारा कराया गया। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य किया गया। मां क्षिप्रा तैराक दल से श्री संतोष सोलंकी, श्री क्षेत्र पंडा समिति अध्यक्ष श्री मोहनराज गुरु एवं राठौर समाज की और से ट्रस्टी श्री गोपाल राठौर ने तर्पण किया। इस अवसर पर श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष मोहनराज गुरु, श्री योगेश हाडा (त्रिशूल वाला), पंडित मनोज गुरु, श्री देवीकानंद द्विवेदी, पंडित आशीष गुरु, पंडित मनोज गुरु, ईश्वर शर्मा, पंडित चक्रवर्ती जोशी, राहुल राठौर, अरुण राठौर , संतोष सोलंकी आदि ने कोरोना महामारी में दिवगंत जनो की मोक्ष हेतु प्रार्थना की।