उज्जैन
उज्जैन। गंगा दशहरा के अवसर पर विधायक डॉ मोहन यादव की ओर से प्रतिवर्षानुसार मोक्ष दायनी पुण्य सलीला माँ शिप्रा को 351 फीट लंबी चुनरी अर्पण कर 16 श्रृंगार पूजन किया गया इस अवसर पर महंत योगी रामनाथ जी महाराज गादीपति भृतहरी गुफा, मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। महंत डॉ रामेश्वरदास जी महाराज अध्यक्ष शिप्रा तीर्थ परिक्रमा आयोजन समिति एवं नरेश शर्मा सचिव शिप्रा लोक संस्कृति समिति द्वारा श्रृंगार पूजन किया गया अवंतिका तीर्थ पुरोहित पंडित नारायण उपाध्याय एवं पंडित गौरव उपाध्याय द्वारा शास्त्रोक्त विधि विधान से मां शिप्रा का पूजन कराया गया मां शिप्रा का पंचामृत अभिषेक पूजन कर 16 श्रृंगार
सामग्री अर्पण की गई उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष इस अवसर पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का आयोजन किया जाता है जिस के समापन अवसर पर भव्य आयोजन शिप्रा तट पर होता है कोरोना महामारी के संकट काल में आयोजन समिति 11 सदस्यों की उपस्थिति में ही कार्यक्रम किया गया गंगा दशहरा होने से शिप्रा तट पर अनेक लोगों का बिना निमंत्रण आना होता रहा पुण्य सलीला मोक्षदायिनी मॉ शिप्रा उज्जैन की जीवन रेखा है इसे प्रदूषण मुक्त करने के साथ ही हमारे आसपास के सभी जलस्त्रोतों व पर्यावरण सरंक्षण हेतु जन जाग्रति हेतु विधायक डॉ. मोहन यादव द्वारा १४ वर्षो से शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्ष ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष नवमी से गंगादशहरा तक दो दिवसीय परिक्रमा में हजारों की संख्या में जनसमुदाय की भागीदारी रहती है। कोरोना के इस सकंट काल में आम जन समुदाय के एकत्र होने पर प्रतिवबंध के कारण इस वर्ष परिक्रमा निरस्त किया गया लेकिन परिक्रमा व शिप्रा पूजन की यह परम्परा बनी रहे टूटे नही इस हेतु आयोजक शिप्रा लोक संस्कृति समिति द्वारा इसे प्रतिकात्मक रूप से मनाने का निर्णय लिया
परिक्रमा संयोजक डॉ. मोहन यादव विधायक द्वारा आम नागरिको से आव्हान किया की आप संयम रखे अपने घर पर ही रहकर गंगा दशहरा पर्व पर संकल्प ले की हम हमारे आसपास के जल स्त्रोतो को संरक्षित करेंगे, पर्यावरण की रक्षा करेंगे, वर्षाकाल में एक वृक्ष जरूर लगाऍगें