किसानों को व्यवसायी भी बनाएंगे – मंत्री पटेल


उज्जैन रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेसवार्ता की । इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार किसानों और गांवों के हित की सरकार है । किसानों के विकास से ही गांव का विकास होगा और गांवों के विकास से ही प्रदेश और देश का विकास होगा ।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान लॉक डाउन के बावजूद किसान भाइयों ने आमजन की सभी आवश्यक जरूरतें जैसे– दूध, फल, सब्जी और अनाज की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखी । हमें किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है, इसीलिए सरकार की यही मंशा है कि किसानों को व्यवसायी भी बनाया जाए ।

सरकार द्वारा 50 करोड़ रुपए की लागत से रुपए की लागत से कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउस बनवाए जाएंगे । किसानों के अधिक से अधिक समूह बनाए जाने पर भी जोर दिया जाएगा ताकि वे अपनी उपज बिना बिचौलियों के बेच सकें । इससे किसान आत्म निर्भर बनेंगे और साथ ही उनके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, विधायक श्री पारस जैन, विधायक डॉ मोहन यादव, छोटू बना, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री वीरेंद्र कावड़िया, श्री विवेक जोशी, श्री शक्ति सिंह चौधरी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।