भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकशक्ति कार्यालय पर मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात जी झा थे । पत्रकार वार्ता में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जी जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, विधायक डॉ मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल उपस्थित थे ।
सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री प्रभात जी झा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछली सरकार में जब पहली बार संसद में प्रवेश किया तो संसद को लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर बताते हुए संसद की सीढ़ियों पर माथा टेका , इसी दिन कहा था कि ये सरकार इस देश के गरीबों की सरकार है एवम इस दौरान जितने भी फैसले लिये गये वो इन 87 करोड़ लोगों को केंद्र बिंदु मानकर ही लिए गए फिर वो आवास योजना के मकान हो , जनधन खातें खोलने की योजना हो , गैस कनेक्शन वितरण हो शौचालय निर्माण हो या आयुष्मान योजना हो ! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरेेे कार्यकाल के पहले वर्ष में देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, मोदी जी के नेतृत्व में जो भी निर्णय लिए हैं वे सभी राष्ट्र हित में हैं।
एक तरफ पिछले 60 वर्षों का शासनकाल है और दूसरी तरफ मोदी सरकार के 6 वर्ष हैं जिनमे अनेकों अनेक ऐसे कार्य किये गए जो कि राजनीति के चलते लंबे समय से लंबित थे ! और बीते 1 वर्ष वर्ष में मोदीजी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जो बड़े निर्णय लिए वे भारत के इतिहास और राजनीति में हमेशा-हमेशा के लिये बड़ी उपलब्धि के तौर पर दर्ज हो गए। मोदी सरकार 2.0 के सत्ता में आते ही जम्मु कश्मीर से धारा 370 व 35 ए से मुक्ति दिलाई , मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुक्ति मिली जिसका लाभ लगभग 8 करोड़ मुस्लिम बहनों को प्राप्त हुआ । राम जन्मभूमि का मामला पूर्व की सरकार इस विषय पर डराती रही । अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ, केन्द्र सरकार ने वे सारे दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट को पहुंचाये जिससे सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सत्यापन करने के बाद राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया एवम माननीय न्यायालय के आदेश को देश की 130 करोड़ जनता ने शिरोधार्य किया ! नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ जिससे शरणार्थी बनकर हमारे देश में जीवन यापन करने वाले लोगो को नागरिकता मिल सके।
जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी सबने कहा कि पाकिस्तान से आने वालों को भारत में शरण दी जाए और आज वही कांग्रेस नागरिक संशोधन कानून का विरोध कर रही है । कोरोनाकाल में आपदा को अवसर में बदलने के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया !
श्री झा ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी के समय विपरीत परिस्थितियों में सरकार ने 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज को देश को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान का नाम दिया गया । मोदी सरकार ने एक देेेश एक राशन कार्ड योजना शुरू की है ताकि देश का कोई भी गरीब व्यक्ति सब्सिडी आधारित खाद्य पदार्थों से वंचित ना रहे। किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के सभी किसानों के खाते में 2000 रु की आर्थिक सहायता दी गई । किसान अपनी फसल को भारत में कंही भी बेच सकता है । महात्मा गांधी के बाद पूरा देश अगर किसी की बात मानता है तो वो देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी है जिनके आव्हान पर देश के नागरिकों ने 60 दिन से भी अधिक समय लॉकडाउन में गुजारा , कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन हेतु ताली थाली बजाई घर घर दिप जलाए !
श्री झा ने कहा कि मोदी सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र के एक-एक वादे को अमलीजामा पहना रही है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में किए गए एक-एक वादे को जमीन पर उतार कर दिखाया है। कोरोना संकट से देश शीघ्र ही बाहर निकलेगा और आत्मनिर्भर बनते हुए विश्व में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा।
पत्रकार वार्ता के पश्चात सांसद अनिल फिरोजिया ने 5000 मास्क नगर व ग्रामीण जिलाध्यक्षों को वितरित किये ।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल उपलब्धियों भरा रहा - प्रभात झा