उज्जैन ।आज महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंधन समिति की बैठक में महाकाल मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए खोलने की नई रूपरेखा तय कर दी गई है। मन्दिर 8 जून सोमवार से खोल दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण निरन्तर जारी लॉक डाउन चलते 21 मार्च से महाकाल मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बन्द था। धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर भारत सरकार की गाइड लाइन के बाद शुक्रवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया था। आज शनिवार को मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में मन्दिर प्रशासक एव जिलाधीश आशीषसिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिसमें में कई निर्णय लिए गए ।
ये निर्णय लिए गए
बिना अनुमति के मंदिर में प्रवेश करने की इज्जत नही होगी
सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक श्रद्धालुओं को प्रवेश
मन्दिर में प्रवेश की तीन प्रकार से अनुमति लेनी होगी
1. एक दिन पूर्व मंदिर की वैबसाइट mahakaleshwae.nic.in से
एप - mahakal app
2. टोल फ्री नंबर 18002331008 से
3. मंदिर काउंटर से ।
गर्भगृह में प्रवेश बन्द रहेगा। गणेश मण्डप से दर्शन की व्यवस्था।
भस्म आरती में प्रवेश की अनुमति नही होगी ।
मंदिर की पाँचो आरतियों में प्रवेश नही मिलेगा।
250 रुपये के शीघ्र दर्शन व्यवस्था बन्द रहेगी
श्रद्धालुओं को 250 के स्लाट में प्रवेश दिया जावेगा।
पूजन सामग्री एवं प्रसाद की अनुमति नही होगी ।
सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क की अनिवार्यता होगी।
दिन में तीनबार श्रद्धालुओं को रोककर मंदिर परिसर का सैनिटीज किया जायेगा।