मंगलवार दोपहर को नगर निगम बिल्डर एसोसिएशन के ठेकेदारों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। उक्त विषयों पर ठेकेदारों में गहरा आक्रोश देखने में आया ठेकेदारों की मांग है कि निगम से शीघ्र भुगतान एवं नवीन कार्य के एग्रीमेंट नहीं करना व कार्य आदेश प्राप्त कार्यों को प्रारंभ नहीं करने का निर्णय भी उक्त बैठक में लिया गया।
लॉकडाउन समाप्ति उपरांत बिल्डर एसोसिएशन के सदस्यों ने निगमायुक्त से भुगतान के संबंध में 2 माह पूर्व मुलाकात की थी। जिसमें आयुक्त ने आश्वासन दिया था जल्द ही जरूरतमंद ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा व आगामी माह में शेष बचे सभी ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा। फिर भी आज दिनांक तक एक भी ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया है।
बैठक में यह भी सामना आया कि कतिपय अधिकारी तानाशाही पर उतर आए हैं। वही जनप्रतिनिधि भी अपना कार्यकाल समाप्त मानकर चल रहे हैं। कुल मिलाकर निगम की कार्यप्रणाली पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई है और जो थोड़ा बहुत निर्माण कार्य ठेकेदारों के कारण जारी है वो भी शीघ्र ही भुगतान के अभाव में स्वतः ही बंद हो जाएंगे। आज की बैठक में आगामी टेंडरों को लेकर भी सहमति बनी है कि कोई भी नए टेंडरों में भाग नहीं लेगा उक्त निर्णय से ज्ञापन के माध्यम से निगम आयुक्त और महापौर को अवगत भुगतान की अपील की जावेगी, अन्यथा चार दिवस के बाद पुनः ठेकेदारों की मीटिंग आयोजित की जावेगी।