राम घाट पर हुआ फॉल्ट, कई लोग घायल, दो श्वान जलकर खाक

 



पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते शिप्रा नदी का जलस्तर उफान पर आ गया था वही रविवार सोमवार को हल्की बारिश से सोमवार की शाम को क्षिप्रा नदी के जलस्तर मैं गिरावट आई और निगम की गैंग रामघाट सहित अन्य घाटों पर साफ सफाई में जुड़ गई इसी दौरान रामघाट एक बिजली खंभे में जोरदार फॉल्ट हो गया। जिससे वहां खड़े कई लोग चपेट में आ गए। वही 2 3 स्वान करंट की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए मंदिरों की साफ सफाई में लगे कई पंडित, नगर निगम के कर्मचारी, पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गए। वही निगम की गैंग द्वारा लाउडस्पीकर पर अलाउंस किया और लोगों को घाटो से दूर जाने को कहा गया।