अभिभावकों ने किया सेंट थॉमस स्कूल के बाहर विरोध-प्रदर्शन

फीस कम करने के लिए स्कूल संचालक को दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम



निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन लगातार जारी है शुक्रवार को मक्सी रोड स्थित सेंट थॉमस स्कूल के बाहर अभिभावकों ने लामबंद होकर स्कूल संचालक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्कूल फीस माफ करने का अनुरोध किया। यहां बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल गेट के बाहर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर एकजुट दिखाई दिए। स्कूल संचालक के खिलाफ लामबंद हुए अभिभावकों को ध्यान में रखते हुए थाना पवासा का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।



बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल संचालक ने 5 अभिभावकों को विभिन्न मांगों के संबंध में चर्चा करने के लिए बुलाया । वहीं अभिभावकों ने अपनी मांगों को लेकर स्कूल संचालक को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है।



दरअसल यहां पर अभिभावकों की मांग है कि कोरोना के दौरान लॉकडाउन व स्कूल बंद के समय की फीस न ली जाए। जब से ऑफलाइन क्लास शुरू होगी तभी से फीस ली जाए। ऑनलाइन क्लास की फीस माफ की जाए। ऑनलाइन क्लास को तत्काल बंद की जाए। जब स्कूल प्रबंधन ने उक्त मांगों को लेकर संतुष्टि पूर्व जवाब नहीं दिया तो अभिभावकों ने 7 दिन की चेतावनी दी है।